देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार।

देहरादून – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के टी स्टेट में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य प्रेमनगर इलाके में सक्रिय हैं। इस जानकारी के आधार पर एसओजी और पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।

जब पुलिस टीम बदमाशों के करीब पहुंची, तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में वांटेड है।

#Dehradun #Premnagar #Police #Encounter #Vehicle #TheftGang #CriminalShootout #PoliceResponse #Arrest #Criminal #SSPAjaySingh #LawEnforcement #Actions #GangViolence #Uttarakhand #CrimeNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here