हरिद्वार पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली…

हरिद्वार – रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश का नाम साबिर है, जो अहबाब नगर रानीपुर का निवासी है। साबिर पर 307 (हत्या की कोशिश) और 376 (बलात्कार) जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, और वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस पर हमला करने और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद वह फरार हो गया था, जिसके बाद उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

बताया जा रहा है कि रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर को रुकने का इशारा किया। बदमाश ने न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी स्कूटी फिसल गई। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि बदमाश काफी समय से फरार था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली है।

#Haridwar #PoliceEncounter #InamiCriminal #SabeerArrested #CrimeNews #BreakingNews #PoliceAction #RaniPurKothwali #SSP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here