दून पुलिस और बश्माश के बीच मुठभेड़, पशु वध के मामले में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार।

देहरादून – देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु वध के मामले में वांछित एक 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शेरपुर में मुठभेड़ के बाद की। पुलिस ने जब आरोपी पर फायरिंग की, तो वह घायल हो गया और उसे सीएचसी सहसपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पशु वध मामला: आरोपी की पहचान

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जिले के भगवानपुर के खैरी शिकोहपुर निवासी यूसुफ पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पशु वध के मामले में उत्तराखंड गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस की सतर्कता और मुठभेड़ की कहानी

शनिवार की रात करीब 10.30 बजे पुलिसकर्मियों ने झाझरा चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर सहसपुर थाना क्षेत्र की ओर भागने की कोशिश की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया।

सहसपुर थाना क्षेत्र में सिंघनीवाला में पुलिस ने बाइक सवार को रोका, लेकिन वह शेरपुर की ओर भाग निकला। प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस ने उसे घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी का बयान

घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सराहा। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी पशुवध की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस मुठभेड़ ने देहरादून पुलिस की तत्परता को एक बार फिर साबित किया है, और यह संदेश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कोई भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

#DehradunNews #DehradunPolice #PremnagarPolice #Animal #SlaughterCase #Wanted #Criminal #Arrested #SSPAjaySingh #PoliceEncounter #News #CrimeReport

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here