देहरादून – देर रात रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक टू व्हीलर वाहन पर सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया।
घटनास्थल पर एसएसपी देहरादून पहुंचे और अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी के रूप में हुई है। वह थाना क्लेमेंट टाउन में गोवध के मामले में मुख्य आरोपी है और उसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर, गोतस्करी और गौकशी शामिल हैं।
बदमाश शहनवाज का जन्म स्थान मोहल्ला कुरेशियांन, गंगोह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) है। वह देहरादून में थाना रायपुर, थाना पटेलनगर, और थाना क्लेमेंट टाउन में भी पशु क्रूरता और गौकशी के मामलों में आरोपित है।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शहनवाज से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा और 1 जिंदा एवं 2 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
#Dehradun #PoliceEncounter #CriminalEncounter #Shahnawaz #ClementTown #Gauvansh #PoliceAction #UttarakhandCrime #GunSeizure #HeroHondaSplendor