Home crime देहरादून और हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर...

देहरादून और हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार।

हरिद्वार – देहरादून और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। यह मुठभेड़ शांतरशाह चौकी क्षेत्र में हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

रात करीब एक बजे देहरादून पुलिस एक संदिग्ध कार का पीछा करते हुए हरिद्वार की ओर बढ़ रही थी। पुलिस को जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस को सूचित किया गया और बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान तीन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप फरमान नामक एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। फरमान का आपराधिक इतिहास रहा है, वह पहले भी उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुका है और जेल जा चुका है।

पुलिस ने फरार बदमाशों गुल्लू और गुलफाम की तलाश तेज कर दी है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, खोखा, कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। घायल बदमाश के पास से दो जिंदा कारतूस, सोने की चेन और अंगूठी भी बरामद की गई है।

पुलिस अब फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

#Haridwar #Dehradun #PoliceEncounter #Criminals #FiringIncident #CrimeNews #HaridwarPolice #DehradunPolice #PoliceAction #Robbery #CrimeFighting #Uttarakhand

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here