निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने किया मरीज के तीमारदार का मोबाइल चोरी, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

देहरादून – देहरादून के एक निजी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों ने मरीज के तीमारदार का मोबाइल चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, चारू गुप्ता निवासी प्रेमनगर ने 15 दिसंबर को तहरीर दी थी। महिला ने बताया कि उनके पति सौरभ एक निजी हायर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उसी दिन अज्ञात चोर ने उनके वार्ड के सोफे में रखे आईफोन को चोरी कर लिया। इसके अलावा, बगल के वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज का सैमसंग स्मार्टफोन भी चोरी हो गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया और सोमवार रात को मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल के पास से दो आरोपियों मोनू (28) और हरीश (33) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों उसी अस्पताल में काम करते थे और महंगे मोबाइल देख कर लालच में आ गए थे। दोनों आरोपी चोरी किए गए मोबाइल को सस्ते दामों में बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

#Dehradun #MobileTheft #HospitalStaffArrested #PoliceAction #CrimeNews #Punjab #ThiefArrested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here