रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – केदारनाथ में हिमालयन हेली के एक हेलिकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह हेलिकॉप्टर केदारघाटी से यात्रियों को लेकर केदारनाथ पहुंचा था, लेकिन लैंडिंग से पहले ही इसके इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई, और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना का विवरण
मंगलवार दोपहर 12:40 बजे शेरसी हेलिपैड से हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। जैसे ही हेलिकॉप्टर एमआई-26 हेलिपैड के निकट पहुंचा, उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। इस स्थिति को देखते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी और जिला पर्यटन व साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि घटना की सूचना डीजीसीए और यूकाडा को दे दी गई है। तकनीकी दल बुधवार को केदारनाथ पहुंचकर हेलिकॉप्टर का निरीक्षण करेगा।
पूर्व में भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। गत 24 मई को भी क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। 30 अगस्त को, खराब हेलिकॉप्टर को सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर द्वारा मरम्मत के लिए ले जाने का प्रयास किया गया था, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर पायलट ने इसे खाली स्थान पर गिरा दिया था।
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2022 में भी एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ में क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट सहित सात लोगों की मौत हुई थी।
#Kedarnath #Helicopter #EmergencyLanding #News #DGCA #HelicopterSafety #Uttarakhand #MI26Helicopter #AviationSafety #Protocols #India #Tourism