हरिद्वार – हरिद्वार नेशनल हाईवे और बढ़ेडी राजपूतान में मंगलवार रात एक जंगली हाथी के आगमन से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना इलाके में पहली बार हुई जब हाथी ने मुख्य रास्ते से होकर हाईवे तक का सफर किया। रात के अंधेरे में हाथी ने हाईवे पर कुछ देर तक चहलकदमी की, जिसके बाद वह जंगल की ओर लौट गया।
ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात हाथी गांव के मुख्य रास्ते से होते हुए हाईवे तक पहुंचा। रात का समय होने के कारण रास्ते पर कोई ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन जब लोगों ने हाथी को हाईवे पर देखा तो वे डर गए। हाथी ने कुछ ही मिनटों में हाईवे क्रॉस किया और फिर जंगल की ओर लौट गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी को हाईवे पर चलते हुए देखा जा सकता है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है और लोग डर के साए में जी रहे हैं।
#HaridwarHighway #WildElephant #ElephantOnHighway #BhadediRajputan #AnimalSightings #VillagePanic #SocialMediaViral #ElephantInVillage #JungleLife #WildlifeIncidents