देहरादून/डोईवाला – बृहस्पतिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए एक पूर्व सैनिक पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से घायल होने पर उन्हें हिमालय अस्पताल जॉली ग्रांट में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार झडोद निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन अशोक वर्मा रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आ रहे थे, तभी अचानक वन सीमा से लगे मार्ग पर एक हाथी आधमका। हाथी उनके ऊपर हमलावर हो गया। किसी तरह से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई, सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वही हाथी द्वारा किसानो की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लच्छीवाला वन रेंज के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। वही गुस्साये ग्रामीणों ने वन चौकी का घेराव करते हुए नारेबाजी करी। वन क्षेत्राधिकार घनानंद उनियाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और बताया कि आजकल हाथियों का मूवमेंट चल रहा है जिससे कि हाथी सड़क पर भी पहुंच रहे हैं उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।