देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से आज राजभवन में सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (अ0 प्रा0) ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य में सैनिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने जानकारी दी कि आगामी 11 जून 2025 को नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्यपाल द्वारा शुरू की गई एक अभिनव पहल का हिस्सा है। इससे पहले यह आयोजन देहरादून में सफलतापूर्वक किया जा चुका है और अब इसे कुमाऊं मंडल में विस्तार दिया जा रहा है।
इस विशेष आयोजन में उत्तराखंड के वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, पूर्व सैनिकों और सामाजिक रूप से उल्लेखनीय योगदान देने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड केवल ‘देवभूमि’ ही नहीं, बल्कि ‘वीरभूमि’ भी है, जहां के अनेक वीर सपूतों ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल इन वीरों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि युवाओं को प्रेरणा देने का माध्यम भी है।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के जवानों ने अपने साहस और शौर्य से यह सिद्ध किया है कि देवभूमि शांति की प्रतीक होने के साथ-साथ वीरता की भी मिसाल है। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल है और प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
#Governor #Veterans #Welfare #Uttarakhand #Recognition