Home राज्य उत्तराखण्ड बागेश्वर में बारिश के चलते मकान ढहने से आठ लोग दबे, एसडीआरएफ...

बागेश्वर में बारिश के चलते मकान ढहने से आठ लोग दबे, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू…

बागेश्वर – उत्तराखंड में होली की रात से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मैदानी और पहाड़ी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है, जबकि उच्च हिमलायी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच बागेश्वर जिले में एक बड़ी घटना घटित हुई, जहां बारिश के कारण एक मकान ढह गया।

सूचना के मुताबिक, बागेश्वर जिले के सैलानी गांव में एक मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके मलबे में आठ लोग दब गए थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने बड़े संघर्ष के बाद सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, हालांकि इस हादसे में एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

रेस्क्यू टीम ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से ऑपरेशन पूरा किया और सभी घायल व्यक्तियों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। रेस्क्यू किए गए लोगों के नाम हैं: 65 साल के केदार राम, 60 साल की हरमा देवी, 31 साल की राधा, 13 साल की आरती, 9 साल का दीपांशु, और 7 साल की निकिता। वहीं, 5 साल का ऋषि और डेढ़ साल की साक्षी घायल हैं।

#UttarakhandWeather #Bageshwar #RescueOperation #SDRF #HeavyRain #Snowfall #HoliNight #BageshwarIncident #DisasterManagement #StateDisasterResponse #UttarakhandNews #RainAndSnow #UttarakhandRescue

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here