बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा कदम, परीक्षा में छात्रों के तनाव कम करने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर।

देहरादून – उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अब तनाव की चिंता कम होने वाली है। शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए एक नई योजना तैयार की है, जिसमें उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान एक टोल फ्री नंबर से मिल सकेगा। यदि किसी छात्र को किसी सवाल का उत्तर नहीं मिल रहा है या सिलेबस पूरा नहीं हो रहा है, तो वह इस टोल फ्री नंबर पर मदद ले सकता है।

टोल फ्री नंबर 18001804132
उत्तराखंड में इस साल बोर्ड परीक्षाएं अगले दो महीनों में शुरू होने वाली हैं, और छात्रों से अच्छे अंक की उम्मीद रहती है। हालांकि, इस दबाव के कारण कई बार छात्र तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001804132 जारी कर एक काउंसलिंग टीम बनाई है, जो छात्रों की मदद करेगी। इस नंबर के जरिए छात्र अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

काउंसलिंग सेवाएं
SCERT की निदेशक बंदना गर्ब्याल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त और छात्रों को अच्छे अंक दिलाने के उद्देश्य से काउंसलिंग शुरू की जा रही है। यह योजना छात्रों को अनावश्यक तनाव से बचाने और उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए बनाई गई है।

सेवाएं देने का समय
यह टोल फ्री नंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा प्रदान करेगा। यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहेगी, ताकि छात्रों को किसी भी समस्या का समाधान तुरंत मिल सके।

छात्रों के लिए अतिरिक्त संसाधन
इस योजना के तहत, SCERT और डायट बिना शिक्षकों को बुलाए अभ्यास प्रश्न और मॉडल उत्तर तैयार कर अपनी वेबसाइट के माध्यम से विद्यालयों को भेजेंगे। इससे छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकेंगे।

इस पहल से उम्मीद है कि उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने मानसिक दबाव को कम कर पाएंगे और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।

#BoardExams2025 #TollFreeNumber #StudentCounseling #SCERT #UttarakhandEducation #ExamStress #MentalHealth #DepressionHelp #UttarakhandBoards #StudySupport #EducationInitiative

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here