देहरादून – देहरादून के चमन विहार क्षेत्र में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर मंगलवार सुबह चार बजे से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी चल रही है। ईडी और सीआईएसएफ की टीम 18 गाड़ियों के साथ राजीव जैन के घर पहुंची।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की भूमि से संबंधित दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद की गई है। ईडी ने राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप भी लगाए हैं।
राजीव जैन, जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं, को लेकर यह कार्रवाई राज्य में राजनीतिक हलचलों का कारण बन सकती है।
#Dehradun #EDRaids #RajeevJain #CongressLeader #MoneyLaundering #HarishRawat #EDAction #ChamanVihar #CISF #PropertyDealer #CorruptionInvestigation