सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 की तीव्रता।

0
6

पिथौरागढ़ – शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। सुबह करीब 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े। हालांकि, करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था, और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल रही। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चंपावत सहित अन्य जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

#Uttarakhand #Earthquake #Nepal #Champaawat #SeismicActivity #EarthquakeAlert #SafetyFirst #DisasterManagement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here