पिथौरागढ़ – उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके मेहसूस किये गए। पिथौरागढ़ में सुबह तड़के 6:43 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग धरती हिलने से घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
EQ of M: 3.1, On: 28/05/2024 06:43:17 IST, Lat: 30.15 N, Long: 80.28 E, Depth: 5 Km, Location: Pithoragarh, Uttarakhand.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/wPpujtvyU2— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 28, 2024
जानकारी के मुताबित उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। गनीमत यह रही कि अब किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। बीते साल से इस इलाके में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ऐसे में अब लोग दहशत में हैं और परेशान भी।
देवभूमि उत्तराखंड में अचानक भूकंप के झटके आने से एक बार फिर धरती हिल गई। जैसे ही लोगों को महसूस हुआ कि धरती हिलने लगी। इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए दहशत में घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानाकारी के मुताबिक यह भूकंप के झटके पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में आया था। इससे पहले मार्च महीने में भी यहां भूकंप के झटके आए थे।