उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में शनिवार सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बीते शुक्रवार को भी तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में चौथी बार भूकंप का अहसास हुआ।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.04 मापी गई। इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य स्थित वन क्षेत्र में था। फिलहाल, जिले में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार को तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनमें से एक झटका सुबह करीब 7:41 बजे आया, जिसकी तीव्रता 2.7 थी। इसके बाद 8:19 बजे फिर झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 3.5 रिएक्टर स्केल पर थी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पौने ग्यारह बजे भी झटके महसूस हुए, जिससे भय का माहौल बन गया।
बात करें राज्य के अन्य हिस्सों की तो इस महीने बागेश्वर जिले में भी 10 जनवरी को रात एक बजे के आसपास भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 2.2 थी। वहीं, पिछले महीने भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, दिसंबर में उत्तराखंड सहित देशभर में 44 भूकंप आए, जिनमें से उत्तराखंड में पांच और मणिपुर में छह भूकंप दर्ज किए गए थे।
स्थानीय प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और भूकंप से संबंधित कोई भी आपातकालीन स्थिति होने पर त्वरित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।