देहरादून – निकाय चुनावों में सरकार और संगठन के आश्वासन पर टिकट की जिद छोड़कर चुनावी मैदान से हटने वाले नेताओं के लिए अब दायित्वों का पिटारा खुलने का इंतजार है। राज्य के विभिन्न निकायों में एक या दो ऐसे दावेदार हैं, जो सरकार में दायित्वों की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्रदेश में लंबे समय से सरकारी दायित्वों के वितरण की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसमें बाल संरक्षण आयोग, अल्प संख्यक आयोग, महिला आयोग, वन विकास निगम, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति समेत कई महत्वपूर्ण संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली हैं।
राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि निकाय चुनाव, दिल्ली विधानसभा और राष्ट्रीय खेलों के कारण दायित्वों के बंटवारे पर फैसला नहीं हो सका है। हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और महामंत्री संगठन अजय कुमार के स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निकाय चुनाव से पहले ही दायित्वों पर चर्चा की गई थी। लेकिन अब, कुछ और कार्यकर्ताओं को भरोसा देने के बाद, दायित्वों की सूची में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
#Dehradun #LocalBodyElections #Uttarakhand #GovernmentDuties #PuskarSinghDhami #PoliticalUpdate #Congress #UttarakhandPolitics #AppointmentChanges