रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – रुद्रप्रयाग जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के कारण चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को फिलहाल रोक दिया गया है। धाम में तीन फीट तक बर्फ जमने के कारण कार्यों को जारी रखना संभव नहीं हो पा रहा है। बर्फबारी और ठंड के कारण श्रमिकों के लिए भी काम करना मुश्किल हो गया है।
हालांकि, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पुनर्निर्माण कार्य जारी थे, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी ने इन्हें बाधित कर दिया। काम में लगे श्रमिकों को अस्थायी रूप से वापस भेज दिया गया है, और जिन श्रमिकों की धाम में मौजूदगी है, उन्हें भी अगले कुछ दिनों में वापस लौटने की संभावना है।
धाम में अब तक मंदिर समिति और पुलिस भवन का भी निर्माण पूरा हो चुका है। हालांकि, सीवर लाइन बिछाने, तीर्थ पुरोहितों के घर और चिकित्सालय जैसी बाकी परियोजनाओं को मौसम साफ होने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
डीडीएम गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण के अनुसार, अत्यधिक बर्फबारी के कारण सभी निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम सुधारने के बाद मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में पुनः कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
#Kedarnath #Reconstruction #Snowfall #WeatherImpact #Rudraprayag #IndiaNews #Uttarakhand #Infrastructure #KeystoneProject #WinterChallenges