Home crime प्रॉपर्टी विवाद के चलते भतीजे ने चाकू से गोदकर की चाची की...

प्रॉपर्टी विवाद के चलते भतीजे ने चाकू से गोदकर की चाची की हत्या, आरोपी भतीजा पुलिस की गिरफ्त से बाहर।

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के नवाबी रोड क्षेत्र में रिश्तो को तार तार करने वाली घटना सामने आई है, यहां पर प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भतीजे ने अपनी चाची को चाकू से गोद कर मार डाला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल किया जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला (कुसुम गुप्ता 50वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।

घटना का प्रमुख कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है, आरोपी भतीजा पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है, और फरार चल रहा है, एसपी क्राइम ने बताया कि इस पूरे मामले पर पुलिस टीमें गठित कर दी गई है और आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है, उन्होंने बताया की हत्या की मुख्य वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है।

वहीं मृतका के पति ने बताया कि उनका भतीजा आए दिन घर में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करता था, और वो और उनकी पत्नी भतीजे को झगड़ा न करने के लिए समझाते थे उनको क्या पता था कि वो उन्हें ही मार देगा, आज जब वो घर पर नहीं थे उनकी पत्नी अकेली थी तो भतीजा अचानक उनके घर पहुंचा और उसने चाकू से महिला पर ताबड़तोड़ कई हमले किये और मौके से फरार हो गया, महिला बदहवास होकर वहीं गिर पड़ी,इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी और महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक ज़ब महिला को अस्पताल लाया गया था तब उसकी हालत बहुत नाजुक थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here