देहरादून –8 और 9 दिसंबर को देहरादून नगर निगम क्षेत्र समेत विकासखंड सहंसपुर, डोईवाला, रायपुर व विकास नगर के सभी शासकीय, अशासकीय निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। यह फैसला जिलाधिकारी ने इसलिए लिया है कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो रूट डायवर्ट किए गए हैं उसके तहत छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को कोई परेशानी ना हो। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि कल देहरादून स्थित एफआरआइ में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समेत का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत उद्घाटन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि 5 हजार से ज्यादा निवेशक इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं 9 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन के दिन निवेशकों को संबोधित करेंगे।