क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के जश्न के चलते होटल और कैंपों में 60% ऑनलाइन बुकिंग, संचालकों के खिले चहरे।

देहरादून/ऋषिकेश – क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में संचालित होटल और हेंवलघाटी में स्थित कैंपों की 60 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है। इससे होटल और कैंप संचालकों के चेहरों पर खुशी की लहर है, लेकिन ठंड बढ़ने के कारण राफ्टिंग कारोबारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं।

होटल और कैंपों में बढ़ी बुकिंग
क्रिसमस और नए साल के मौके पर लाखों पर्यटक देश-विदेश से लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, और तपोवन क्षेत्र में पहुंचते हैं। यहां के होटल और हेंवलघाटी क्षेत्र के कैंपों में मौज-मस्ती करने के लिए पर्यटक जुटते हैं। कैंपों में बॉर्न फायर और डीजे की धुनों पर लोग झूमते हैं, और यहां का माहौल सर्दियों के बावजूद गर्म रहता है।

कैंप संचालकों का कहना
हेंवलघाटी क्षेत्र के कैंप संचालकों त्रिवेंद्र नेगी, अमित राणा, शैलेंद्र नेगी, अरविंद नेगी, नरेंद्र नेगी और शुभम सिंघल का कहना है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए हेंवलघाटी क्षेत्र के कैंपों में पहले ही 60 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। एक पर्यटक के लिए कैंपों में शुल्क करीब ढाई हजार रुपये है, जिसमें नाश्ता, भोजन, शाम का स्नैक और बॉर्न फायर के साथ डीजे की सुविधा शामिल है। वहीं, डिलक्स और सुपर डीलक्स कैंपों में प्रति पर्यटक शुल्क 4 से 5 हजार रुपये है।

होटल संचालकों की राय
होटल संचालकों जैसे अनुसूया प्रसाद पांडेय, यशपाल भंडारी, जगमोहन पयाल, मुकेश पांडेय और नरेंद्र भंडारी का कहना है कि उनकी होटलों की बुकिंग भी 60 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। यहां भी पर्यटकों के लिए डीजे और बॉर्न फायर की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

राफ्टिंग कारोबारियों की चिंता
राफ्टिंग कारोबारियों जैसे जीतपाल सिंह और राज सिंह का कहना है कि इस बार राफ्टिंग के लिए बुकिंग लगभग नगण्य हैं, जबकि पिछले साल की तुलना में इस बार राफ्टिंग का कारोबार काफी कम हो गया है। ठंड के कारण पानी का स्तर कम होने से राफ्टिंग के कारोबार पर असर पड़ा है, और उनका नए साल का जश्न फीका सा नजर आ रहा है।

#Christmas2024 #NewYearCelebrations #OnlineBookings #HotelBookings #CampBookings #RaftingBusiness #LaxmanJhula #Swargashram #RishikeshTourism #Hevelghati #WinterTourism

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here