अग्निवीर भर्ती परीक्षा के चलते शहर में 11 से 21 दिसंबर तक रूट बदलाव, भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी।

हरिद्वार/रूडकी – 11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं। मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिसंबर की सुबह सात बजे तक शहर में कई प्रमुख रूटों पर डायवर्जन रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। सिविल लाइंस कोतवाली में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

रूट प्लान में प्रमुख बदलाव

  • सरकारी और प्राइवेट बसें मिलिट्री चौक से आगे नहीं जाएंगी।
  • देहरादून की ओर से आने वाली सभी बसें मिलिट्री चौक से वापस लौटेंगी।
  • हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक होते हुए मंंगलौर की तरफ जाएंगी।
  • दिल्ली की ओर से आने वाली सभी बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती होकर जाएंगी।
  • अभ्यर्थियों के परिजनों के वाहनों की पार्किंग लालकुर्ती सर्वत्रा गेट के सामने खाली मैदान में होगी।

इसके अलावा, रुड़की से हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, लक्सर, सहारनपुर, देवबंद जाने वाली बसें बुचड़ी फाटक और मिलिट्री मैदान से संचालित होंगी। एमएच तिराहे से जाने वाले ई-रिक्शा, टेंपो और दोपहिया वाहन एसडीएम चौक, मिलिट्री चौक और एमएच तिराहे होते हुए जाएंगे।

रेलवे और परिवहन सेवाएं

रेलवे ने 12 ट्रेनों का स्टॉपेज रुड़की रेलवे स्टेशन पर तय किया है। ये ट्रेनें 10 से 22 दिसंबर तक रुड़की में रुकेंगी, जिनमें जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का समावेश है। वहीं, परिवहन निगम 35 बसों का संचालन करेगा।

धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल में ठहरेंगे अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए शहर के नौ बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है, जहां बिजली, पानी, और शौचालय की सुविधा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दो दरोगा और एक संग्रह अमीन की तैनाती की जाएगी। खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

11 से 21 दिसंबर तक रूट डायवर्जन की समयसीमा

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि रूट प्लान मंगलवार की रात से ही लागू कर दिया जाएगा। शहरवासियों और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान में समय-समय पर बदलाव किए जा सकते हैं।

#AgniVeerRecruitment #TrafficDiversion #SecurityMeasures #Uttarakhand #RoadClosure #PublicTransport #TrainStop #Dehradun #Haridwar #Rudki #SPDehat #PoliceAlert #ExamPreparation #RoadSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here