
शराब के नशे में एसओ का तांडव, तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, तत्काल निलंबित


देहरादून- शहर के पॉश इलाके राजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत थानाध्यक्ष ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें थानाध्यक्ष शैंकी कुमार नशे की हालत में चलते तक नहीं पा रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।