जिले में अधर में लटकी ड्रोन पायलट प्रशिक्षण योजना, 2 साल में न शुरू हुआ केंद्र, न युवाओं को मिला प्रशिक्षण।

0
42

देहरादून – जनपद में ड्रोन पायलट तैयार करने की योजना अधर में लटक गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की ओर से लदाड़ी में ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव दो साल पहले रखा गया था, लेकिन अभी तक न तो यह केंद्र शुरू हो पाया है और न ही युवाओं के लिए ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

इस सीमांत जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं और आपदाओं में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए युवाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी। आईटीडीए ने इसके लिए लदाड़ी क्षेत्र में जिला पंचायत राज विभाग के जिला रिसोर्स सेंटर में ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।

पीपीपी मोड पर खुलने वाले इस केंद्र में पिछले साल 25 युवाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने का भी प्रस्ताव था, लेकिन यह योजना कागजों में ही सिमटकर रह गई है। आईटीडीए कैल्क के प्रबंधक सुभाष भंडारी का कहना है कि केंद्र में आईआईटी रुड़की द्वारा मान्य कंप्यूटर संबंधी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है, लेकिन प्रस्तावित ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर अभी तक नहीं खुला है।

#DronePilot #Training #ITDevelopmentAgency #DroneApplicationCenter #UttarakhandNews #YouthTraining #Program #EmergencyServices #Public #Private #Partnership

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here