डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा को राष्ट्रीय सम्मान, उत्तराखंड का नाम किया रोशन

देहरादून : उत्तराखंड के प्रतिष्ठित समाजसेवी और वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) तथा नेत्र चिकित्सक डॉ. चिराग बहुगुणा ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

डॉ. पवन शर्मा को मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के क्षेत्र में रचनात्मकता व असाधारण योगदान के लिए ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रभावी एवं अनुकरणीय कार्य के लिए ‘भारत गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। वहीं नेत्र रोग से बचाव और निदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. चिराग बहुगुणा को ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ से नवाजा गया।

यह सम्मान 11 सितंबर को जीवन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए, जिसमें देशभर के कई समाजसेवी और विशेषज्ञ शामिल हुए। डॉ. पवन शर्मा ने अवार्ड और सम्मान दोनों श्रेणियों में सफलता पाकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, जबकि डॉ. चिराग बहुगुणा ने भी अपने क्षेत्र में खास योगदान से प्रदेश का नाम रौशन किया है।

डॉ. पवन शर्मा ने इस दोहरी सफलता के लिए अपनी टीम का आभार जताया और कहा कि वे फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को निशुल्क प्रदान करते रहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निरोगी और स्वस्थ रह सकें। उन्होंने प्रदेशवासियों के समर्थन और सहयोग को भी सफलता का मूलमंत्र बताया।

यह उपलब्धि न केवल डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here