देहरादून – दून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्जीय शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिलें चुराता था और फिर उन्हें बेचा करता था।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटर साइकिलों को बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शातिर वाहन चोर शामिल हैं, जो लंबे समय से इस तरह की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे।
विकासनगर पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने कई महीनों तक इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। अब पुलिस की तत्परता और जांच के कारण यह गिरोह पकड़ा गया और चोरी की मोटरसाइकिलें वापस मिल गईं।
#DehradunPolice #VehicleTheft #VikasNagar #InterStateGang #MotorcycleTheft #DoonPolice #CrimeSolved #StolenVehicles #CrimePrevention #PoliceAction