बंद घर में चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार।

देहरादून – दून पुलिस ने बंद घर में चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई, जिनकी कीमत लगभग साढ़े 03 लाख रुपये है। आरोपी सटरिंग और पुताई का काम करता था और काम पर आने-जाने के दौरान वह बंद घरों की रेकी करता था। फिर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वह इन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

अभियुक्त पूर्व में भी चोरी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है और जेल जा चुका है। पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद उसने इस चोरी का पूरा राज उगला।

#Dehradun #PoliceSuccess #JewelryTheft #ShatirChor #CellakuiTheft #CrimeSolving #DoonPolice #TheftRevealed #CrimePrevention #RecceTheft

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here