देहरादून – दून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने बंद घर में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चोरी की गई लगभग 06 लाख रुपये की ज्वैलरी भी बरामद कर ली है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने गैंगस्टर साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह भी सामने आया कि अभियुक्त का हिस्ट्रीशीटर साथी लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की बीते दिन देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था।
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह और लक्ष्मण सिंह अक्सर काम पर जाने और आने के दौरान बंद घरों की रैकी करते थे और फिर उन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और ज्वैलरी की बरामदगी के बाद मामले की छानबीन जारी है।
#DehradunPolice #CrimeUnsolved #JewelryTheft #GangsterArrested #BigSuccess #ThievesCaught #PoliceRaid