विज़न 2020 न्यूज: तिरूवनंतपुर में करीब 50 आवारा कुत्तों ने शुक्रवार की रात को एक बुजुर्ग महिला के ऊपर धावा बोल दिया और उसकी जान ले ली। तटवर्ती इलाके की रहने वाली सिलुवम्मा रात में बीच पर गई थी। अचानक सिलुवम्मा पर 50 से ज्यादा कुत्तों ने धावा बोल दिया और नोंच-नोंचकर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं सिलुवम्मा के बेटे पर भी कुत्तों ने धावा बोल दिया था लेकिन उसने समुद्र में छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।