Diwali : दिवाली में अमावस्या पर कर लें बस ये काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत

दीपावली अमावस्या की रात में मनाई जाती है यानी सबसे अंधेरी रात में। और इसी रात में आपका किया गया एक छोटा सा काम आपकी किस्मत बदल सकता है। ये वो दिन होता है जब हम अपने पितरों को यानी हमारे जो पूर्वज हैं उन्हें याद करते हैं, ये वो दिन है जब उनका आशीर्वाद सीधे आप तक पहुंच सकता है।

अमावस्या पर कर ये करने से बदल जाएगी किस्मत

दिवाली के दिन दान-पुण्य का बहुत ही खास महत्व होता है। इस दिन अगर आप अपने पितरों की पसंदीदा चीज़ किसी जरूरतमंद को दें तो इससे उन्हें शांति मिलती है। जिसके बाद आपकी कुंडली के बिगड़े ग्रह अपने आप सुधरने लगते हैं। और जो काम रुके पड़े हैं, वो बनने लगते हैं।

उत्तराखंड में किस दिन मनाई जाएगी दिवाली

धर्मनगरी हरिद्वार के पुरोहितों और ज्योतिषविदों के सर्वसम्मत मत के मुताबिक इस बार दिवाली 21 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। 21 अक्टूबर को दिवाली पूजन किया जाएगा।

हरिद्वार के विद्वानों का कहना है कि इस बार दीपावली अमावस्या और प्रतिपदा युक्त होगी। ऐसा संयोग कभी-कभी आता है जब तिथियों के मान में भिन्नता के कारण मतभेद होता है। लेकिन 21 अक्टूबर को ही दिवाली पूजन करना शुभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here