

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया।
डीएम आकांक्षा कोंडे ने लगाया जनता दरबार
बागेश्वर की जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज जनता दरबार लगाया। जिसमें आई शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम बहेड़ी के मदन मोहन जोशी ने विकास कार्य से संबंधित आरटीआई जांच की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान सैमतोली ने सड़क निर्माण से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा। बीएस कपकोटी ने जल संस्थान की पाइपलाइन अपने खेत से हटाए जाने की मांग रखी। हेमचंद ने भू-अधिग्रहण एवं विस्थापन की मांग प्रस्तुत की। अनिल कुमार ग्राम छौना द्वारा आवासीय भवन ध्वस्त हो जाने के कारण मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि चाहने हेतु आवेदन रखा।
ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण
पूरन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगी रोक के संबंध में शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका एवं एसडीएम बागेश्वर को संयुक्त समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। देवेश सिंह खेतवाल ने सड़क के ऊपर लटकी दरारयुक्त चट्टान को हटाने का अनुरोध किया ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इस पर डीएम ने तकनीकी रिपोर्ट प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जबकि बंसी देवी ने जलापूर्ति की समस्या रखी और आपदाग्रस्त पौंसरी ग्रामवासियों ने रोजगार की मांग की। इसके साथ ही अन्य भूमि, पेयजल और बिजली संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समाधान के ठोस निर्देश दिए।
सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों की करें समीक्षा
डीएम आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की शिथिलता से सार्वजनिक कार्य प्रभावित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों की समीक्षा करें। लंबित मामलों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समयबद्ध निस्तारण एवं 100 प्रतिशत कॉलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने UCC पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की और सभी विभाग विशेषकर महिला एवं बाल विकास, सहकारिता और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।



