उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, उनकी धर्म पत्नी प्रदेश की सीनियर IAS राधा रतूड़ी ईमानदार ऑफिसर के रूप के लिए जाने जाते है…लेकिन क्या आप जानते है कि इन दोनों अधिकारियो को गानो का भी बहुत शौक है, वो भी गढ़वाली गानो। जी हाँ इनके द्वारा बहुत ही सुरीले अंदाज में गाया गढ़वाली गीत “घुघति घुराण लगी” सोशल मिडिया में खूब धमाल मचा रखा है। लोग इनके द्वारा गीत की खूब तारीफ कर रहे है
तो आप भी देखे पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी जी एवं उनकी पत्नी उत्तराखंड की सर्वाधिक सफल सीनियर IAS राधा रतूड़ी जी द्वारा गायूँ गढ़वाली गीत “घुघति घुराण लगी…” बहुत ही सुरीले अंदाज में।
नोट : ये वीडियो गढ़वाली फिल्मो के कलाकार प्रदीप भंडारी की फेसबुक वॉल से लिया गया है….