नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी निलंबित, हादसे के दौरान फोन ना उठाने पर कार्रवाई।

नैनीताल – नैनीताल जिले के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित आमडाली के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बस चालक ने एक कार को बचाने का प्रयास किया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

हादसे में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए पुलिस और राहत टीमें पहुंची। बस का मलबा और कई टूटे हुए हिस्से चारों ओर फैले हुए थे, जिसमें यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी का निलंबन

इस हादसे के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। यह कदम प्रशासन ने समय पर उचित कार्रवाई ना होने पर उठाया है।

#NainitalAccident #BusCrash #Haldwani #RoadwaysAccident #NainitalNews #TrafficSafety #PoojaJoshiSuspended

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here