जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

0
53

रुद्रप्रयाग – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 अक्टूबर (रविवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अगस्त्यमुनि में जन संवाद एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित लखपति दीदी अभियान और शक्ति का सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी पांडाल व्यवस्था और अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए मंच व्यवस्था और आम जनता के लिए समुचित सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

साथ ही, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को कार्यक्रम स्थल और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था और उनकी सफाई के लिए भी कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच को राष्ट्रीय राजमार्ग की सफाई और दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जबकि पुलिस को शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल और प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया, जिससे कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जल संस्थान को कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था और विद्युत विभाग को सुचारू विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस बैठक के माध्यम से प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, ताकि मुख्यमंत्री का आगमन सफल और सुचारू हो सके।

#DistrictMagistrate #SaurabhGaharwar #meeting #officials #ChiefMinister #CMDhami #visit #instructions #ensure #arrangements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here