चमोली – 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के तहत, जनपद चमोली में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 06 जनवरी को प्रमोशनल वेन का शुभारम्भ किया। यह वेन गोपेश्वर चमोली से हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई। प्रमोशनल वेन के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, मस्कट मौली, जिले के सभी ब्लाकों, प्रमुख शहरों और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में 06 से 08 जनवरी तक प्रचार-प्रसार करेगा और लोगों को इन खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी मिलना गर्व का विषय है। यह हमारी देवभूमि को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करेगा।” उन्होंने बताया कि यह प्रचार कैंटर वाहन जिले के सभी विकासखंडों में घूमकर राष्ट्रीय खेलों का प्रचार करेगा और खेलों से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।
प्रमोशनल वेन के शुभारम्भ के दौरान मस्कट मौली का स्वागत किया गया और लोगों को सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेलो इंडिया सेंटर फुटबॉल, टेबल टेनिस और स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों और खेल संघों के पदाधिकारियों ने मस्कट मौली का स्वागत किया।
यह प्रचार वाहन अब विकास खंड ज्योर्तिमठ में भ्रमण करेगा, जिसमें मायापुर, पीपलकोटी, टंगणी, पाखी, लंगसी, पैनी, ज्योर्तिमठ, तपोवन और बड़ागांव गांवों में जाकर राष्ट्रीय खेलों के प्रचार का कार्य करेगा। यह प्रचार 08 जनवरी 2025 तक जिले के नौ विकास खंडों में किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 09 जनवरी को ग्वालदम में जनपद बागेश्वर से मशाल प्राप्त कर मशाल रैली का आयोजन होगा। रैली ग्वालदम से थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर पहुंचेगी। 10 जनवरी को, स्पोर्ट्स स्टेडियम से मशाल रैली निकलकर पुलिस मैदान गोपेश्वर में पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा।
#NationalGames2025 #Chamoli #MausiMascot #SportsPromotion #MadhuriRally #GopehwarEvents #UttarakhandPride #SportsInDevbhumi #38thNationalGames #InspireForSports