सहस्त्रधारा में बादल फटने से मची तबाही, शिवलिंग जलमार्ग ,मसूरी में एक मजदूर की जान गई l

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सोमवार देर रात देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे मुख्य बाजार में भारी मलबा आ गया। दो से तीन बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। लगभग 100 लोग फंसे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है, तलाश जारी है।

इधर, मसूरी के झड़ीपानी में मजदूरों के आवास पर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। देहरादून में तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर मंदिर तक पानी पहुंच गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर स्थिति की जानकारी देते हुए राहत कार्यों की निगरानी करने की बात कही है।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में 21 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here