प्रयागराज – महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों की लोकेशन अब गूगल मैप पर उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अनूठा डिजिटल अनुभव मिलेगा। इस बार वे अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। यह सुविधा गूगल और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बीच हुए समझौते के तहत प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में, यूपी नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने इस एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस पहल के बारे में सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल द्वारा नेविगेशन और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर के माध्यम से श्रद्धालु अब महाकुंभ मेले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे मंदिरों, स्नान घाटों, पांटून पुलों का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। यह सुविधा महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले ही उपलब्ध होगी, जिससे न केवल भारत बल्कि विदेशों में बैठे लोग भी महाकुंभ के अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
कैसे करें इस्तेमाल:
एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप खोलें, और सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े स्थानों का नाम टाइप करें। फिर स्ट्रीट व्यू आइकन पर टैप करें और 360 डिग्री व्यू का आनंद लें। हालांकि, सुरक्षा कारणों से कुछ संवेदनशील स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
सीएम योगी ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल महाकुंभ की मदद से महाकुंभ-2025 की दिव्यता और भव्यता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
#Mahakumbh2025 #GoogleMaps #DigitalMahakumbh #360DegreeView #YogiAdityanath #PMModi #InnovativeExperience #TechInFestivals #Prayagraj #TourismInnovation