देहरादून – पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया और दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। गनीमत रही कि भूस्खलन के समय कोई वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तवाघाट-धारचूला नेशनल हाईवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मलबा हटाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
#PithoragarhLandslide #NationalHighwayClosed #DharchulaTawaghat #Uttrakhand #RoadBlocked #HeavyLandslide #NoCasualties #CMPushkarSinghDhami #ReliefOperations