

उत्तराखंड की धामी सरकार को उपनल कर्मचारियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार को इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा।
सुप्रीम कोर्ट से धामी सरकार को लगा बड़ा झटका
उपनल कर्मचारियों को नियमित किए जाने के मामले में उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जहां सरकार को इस मामले राहत मिलने की उम्मीद थी तो वहीं हुआ इसके उलट है।
रिव्यू पिटीशन के खारिज होने के बाद अब सरकार को उपनल कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर जल्द ही फैसला लेना होगा। क्योंकि हाईकोर्ट पहले ही उपनल कर्मचारियों को नियमित किए जाने के लिए नियमावली बनाने का आदेश दे चुका है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो उपनल कर्मी अवमानना याचिका लगा चुके हैं।
उपनल कर्मचारी उतरे सड़कों पर
उपनल कर्मचारियों के मामले में सरकार पहले से ही दबाव में है। बीते कई दिनों से उपनल कर्मचारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इसके साथ ही नियमितीकरण की मांग के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राज्य स्थापना दिवस के एक दिन बाद से ही उपनल कर्मचारी सड़कों पर हैं।



