राज्यपाल से डीजीपी दीपम सेठ की भेंट, चारधाम यात्रा सुरक्षा और साइबर क्राइम रोकथाम पर हुई चर्चा….

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से आज उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य की सुरक्षा व्यवस्था, चारधाम यात्रा की सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और पुलिस तैनाती सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

डीजीपी ने राज्यपाल को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी यातायात प्रबंधन और तकनीकी निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती भी संवेदनशील क्षेत्रों में सुदृढ़ की गई है।

बैठक में साइबर अपराधों से निपटने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाई गई रणनीति, विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों और साइबर पेट्रोलिंग जैसे कदमों की जानकारी भी साझा की गई। डीजीपी ने बताया कि आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अभिसूचना संकलन और अन्वेषण को भी अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

राज्यपाल को नरेंद्रनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में चल रहे कार्यों और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में भी अवगत कराया गया।

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस जनसेवा, सुरक्षा और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर समर्पण के साथ कार्य करती रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here