रामलला के दर्शन करने आ रहे भक्त दिल खोल कर कर रहे दान, दिन में कई बार खाली की जा रही दानपेटियां।

0
89

अयोध्या – अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार धनवर्षा हो रही है। रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। रामभक्त जिस बड़ी संख्या में दानपेटी में दान कर रहे हैं, उसे गिनने के लिए 14 लोगों को लगाया गया है।

राम मंदिर में न केवल दानपेटी में ही रामभक्त दान दे रहे हैं, बल्कि कंप्यूटरकृत काउंटरों पर भी दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं। राम मंदिर में धनवर्षा इस कदर हो रही है कि दिन में कई बार दानपेटियों को खाली किया जाता है और दान के पैसों को गिनने के लिए बैंक के 11 स्टाफ और 3 मंदिर के कर्मचारी शामिल होते हैं।

दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। राम मंदिर के उद्घाटन को 12 दिन बीत चुके हैं। राम मंदिर में न केवल रामभक्तों के आने का सिलसिला जारी है, बल्कि मंदिर के लिए दान भी अनवरत जारी है। राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब 25 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला का दर्शन कर लिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, 22 जनवरी से 1 फरवरी तक राम मंदिर में मौजूद दान पेटियों में रामभक्तों की ओर से 8 करोड़ रुपए से अधिक दान आए हैं। जबकि करीब 3.50 करोड़ रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।

रामभक्त दिल खोलकर कर रहे दान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार, रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास बड़े-बड़े आकार की चार दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं। रामभक्तों के चंदे से ये दान इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं। रामभक्तों के चंदे से दान पेटियां जल्दी भर जाती हैं, जिसे दिन में कम से कम 2 बार खाली करनी पड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here