डेंगू का डंक हुआ विकराल, रोगियों की संख्या पांच सौ के पार

0
1172

150731180818-aedes-aegypti-exlarge-169विज़न 2020 न्यूज: राज्य में डेगू का प्रकोप थम नहीं रहा। हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे, शनिवार को राजधानी देहरादून में 23 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। पूरे राज्य में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 502 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 482 मामले जनपद देहरादून के हैं, जबकि नैनीताल में 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आएं दो मरीजों की पृष्टि हुई है। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि डेंगू से नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जा रहे, सभी सीएमओ को डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिए फॉगिंग, दवा व कैमिकल छिड़काव के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था और जलभराव का प्रबंधन करने को कहा गया है। राजधानी दून में डेंगू का डंक स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रहा है। विभागीय अधिकारी यह कहते नहीं थक रहे कि डेंगू से निपटने को हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन डेंगू पीड़ितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here