
कुंभ क्षेत्र को ‘हिंदू क्षेत्र’ घोषित करने की मांग तेज हो गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले को लेकर कुंभ क्षेत्र को गैर-हिंदू प्रतिबंधित घोषित किए जाने की मांग साधु-संतों द्वारा की जा रही है।
कुंभ क्षेत्र को ‘हिंदू क्षेत्र’ घोषित करने की मांग तेज
गंगा सभा के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता नितिन गौतम ने तीर्थ पुरोहितों के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कुंभ क्षेत्र को ‘हिंदू क्षेत्र’ घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासनकाल में भी नगर पालिका हरिद्वार में गैर-हिंदुओं के ठहरने और व्यवसाय करने को लेकर स्पष्ट नियम थे। ऐसे में कुंभ जैसे महापर्व की पवित्रता बनाए रखने के लिए ये कदम समय की आवश्यकता है।
गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध की उठी आवाज
नितिन गौतम ने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ के साथ-साथ सुरक्षित कुंभ सुनिश्चित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सनातनी आस्था और कुंभ की गरिमा को समझते हुए इस दिशा में ठोस और ऐतिहासिक निर्णय लेंगे, ताकि कुंभ की धार्मिक मर्यादाएं अक्षुण्ण रह सकें।





