मसूरी जीरो प्वाइंट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, चार युवक घायल

0
31

देहरादून/मसूरी – मसूरी जीरो प्वाइंट के पास एक कार खाई में गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने स्थानीय लोगों की मदद से 20 मी. गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकाला।

मसूरी कैंपटी रोड जीरो प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए, जिनको पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा चारों का उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस के जवान 108 एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां खाई में कार में सवार चार युवक को संयुक्त टीम और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि जीरो पॉइंट के पास एक कार DL1CR 8797 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें चार युवक करण पुत्र सतीश सोनी उम्र 32 वर्ष, आशीष पुत्र शंकर निराला उम्र 21 वर्ष, आकाश पुत्र रामानंद राम उम्र 20 वर्ष और रोशन पुत्र दिलीप सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले थे। उन्होने कहा कि चारो युवक मसूरी घूमने के लिये आ रखे थे व कैम्पटी फॉल जाते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उन्होने कहा कि चारों युवकों मामूली रूप से घायल हुए है व घटना की जांच की जा रही है व घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here