Delhi Tourist Bus दिल्ली भ्रमण के लिए नई पहल: टूरिस्ट बस सेवा जल्द होगी शुरू, किराया और टाइमिंग देखें

Delhi Tourist Bus: दिल्ली घूमना चाहते हैं? तो तैयार हो जाइए! सरकार जल्द शुरू करेगी एसी टूरिस्ट बस सेवा, जो कराएगी फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स की सैर। जानें किराया और खासियत।दिल्ली सरकार एक बार फिर राजधानी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल कर रही है। 15 अगस्त से दिल्ली में एसी टूरिस्ट ई-बस सेवा शुरू की जा रही है, जो पर्यटकों को राजधानी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी। इन बसों में यात्रियों को गाइड, ऑडियो ट्रांसलेशन सिस्टम और एसी सुविधा मिलेगी।

बस सेवा की खास बातें:

  • बस का प्रकार: 9 मीटर लंबी ई-बस (DEVI), जिनमें करीब 30 यात्री बैठ सकेंगे

  • सुविधाएं: गाइड, हेडसेट्स, एसी कूलिंग

  • शुरुआती रूट: लाल किला, कुतुब मीनार, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नेशनल वॉर मेमोरियल और लोटस टेम्पल

  • सेवा की शुरुआत: 15 अगस्त 2025 से

  • यात्रा समय: हर स्थल पर बस रुकेगी करीब 1 घंटा या उससे अधिक समय

  • किराया (संभावित):

    • वयस्कों के लिए ₹500

    • बच्चों (6-12 वर्ष) के लिए ₹300

  • बुकिंग: ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा

इससे पहले दिल्ली में “हॉप ऑन-हॉप ऑफ” (HoHo) बस सेवा चलाई जाती थी, जिसे कोविड-19 के बाद बंद कर दिया गया था। नई सेवा उसी का बेहतर और आधुनिक संस्करण मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here