दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को IED सामग्री के साथ गिरफ्तार किया हैl
नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने देश के विभिन्न राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहा था।
पहले हुई गिरफ्तारियों से खुलासा
यह कार्रवाई हाल ही में पकड़े गए दो आतंकियों और छह संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर हुई है। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ISIS से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा था। इनमें दिल्ली से आफताब और रांची से दानिश उर्फ अशर दानिश की गिरफ्तारी हुई थी। दानिश बोकारो का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस के पुराने मामले में वांछित था। जांच में दोनों आतंकियों के ISIS से जुड़े होने की पुष्टि भी हुई थी। इनके अलावा छह और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ से मिले सुराग
पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब, दानिश और अन्य संदिग्धों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग सामने आए। इन्हीं के आधार पर विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर पांच और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। बरामद IED पार्ट्स से साफ है कि यह नेटवर्क किसी बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सभी संदिग्धों के डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि उनके संपर्कों और गतिविधियों का पूरा ब्योरा मिल सके।
बड़ा नेटवर्क निशाने पर
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह ISIS से जुड़ा एक बड़ा सिंडिकेट है, जिसकी जड़ें दिल्ली, झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों तक फैली हुई हैं। अब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की रणनीति बना रही हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान और भी कई नाम सामने आ सकते हैं, जिसके आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।