देहरादून: उत्तराखंड पंजाबी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके शासकीय आवास, यमुना कॉलोनी में शिष्टाचार भेंट हेतु पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बैठक में पंजाबी समाज द्वारा उत्तराखंड में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई और राज्य के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास में समाज के योगदान को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रमुख पर्वों लोहड़ी और बैसाखी के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए आग्रह किया कि इन पर्वों को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा कि जहां ये पर्व देश के कई हिस्सों में विशेष रूप से मनाए जाते हैं, वहीं उत्तराखंड में इनके लिए अवकाश घोषित न होना समाज की एक पुरानी अपेक्षा है।
विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं को गंभीरता से सुना और पंजाबी समाज के सकारात्मक योगदान की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज की मांगों को संबंधित स्तरों पर समुचित रूप से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बहु-सांस्कृतिक विविधता ही राज्य की असली ताकत है और पंजाबी समाज इसकी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
प्रतिनिधिमंडल में श्री हरीश नारंग, श्री सुभाष कोहली, श्री राकेश ओबेरॉय, श्री मन्नू कोचर, श्री प्रेम कश्यप, श्री अनिल मारवाह, डॉ. कुलदीप दत्ता, श्री विपुल डावर, श्री राजीव बेरी, श्री गगन सेठी, डॉ. हरीश कोहली, श्री सतीश कपूर, श्री आशीष नागरथ, श्री नीरज कोहली, श्री गोपाल पुरी, श्री विनय कोहली, श्री प्रतीक कालिया, श्री केवल कृष्ण लांबा, श्री प्रदीप कोहली, श्री मनीष गेरा, श्री संजीव विज, श्री नरेश चंडोक, श्री जितेन्द्र खरबंदा, श्री राजू गुलाटी, श्री विजय कोहली, श्री लाल चंद शर्मा, श्री अरुण खरबंदा एवं श्री राकेश मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य सदस्य सम्मिलित रहे।