देहरादून: राज्य के सरकारी विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जुलाई माह में विभिन्न विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को प्रमोशन से संबंधित रिक्त पदों का ब्यौरा जून माह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदोन्नति कोटे से खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी कर ली जाए।
इस आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि सैकड़ों कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। यह कदम लंबे समय से रुकी फाइलों और प्रतीक्षारत कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर साबित हो सकती है।