देहरादून: बसंत विहार में सनसनीखेज मामला, प्लास्टिक कट्टे में बरामद हुई युवती की लाश l

देहरादून: राजधानी देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र से रविवार सुबह एक सनसनीखेज खबर सामने आई। बसंत विहार के चाय बागान इलाके में स्थानीय लोगों ने प्लास्टिक के कट्टे में युवती का शव पाया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी।

प्लास्टिक के कट्टे में शव मिलने की घटना

यह मामला श्यामपुर के आदर्श विहार इलाके का है। सुबह कुछ लोगों की नजर चाय बागान में पड़े प्लास्टिक के कट्टे पर पड़ी। कट्टा देखकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शव देखकर सब के उड़ गए होश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कट्टा खोला तो वहां से युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि युवती के शरीर पर किसी तरह के गंभीर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन मुंह से खून निकल रहा था। शव के हाथ-पांव पर हल्की खरोंचें भी देखी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जाएगी

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है, ताकि पता चल सके कि युवती की लाश किसने और कैसे फेंकी।

पुलिस का बयान

थाना बसंत विहार पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस लगातार पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच भी जारी है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि जल्द ही इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here