Dehradun news: नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने सख्ती दिखाई। राजधानी देहरादून में 31 दिसंबर की रात हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई। पुलिस ने जश्न में खलल डाल रहे लोगों को साल के पहले ही दिन थानों तक पहुंचाया। इस दौरान 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी की सुबह 3 बजे तक कुल 62 वाहनों को अलग-अलग मामलों में सीज किया गया, साथ ही वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा
इस बीच, देहरादून पुलिस ने देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने खास तौर पर उन लोगों को निशाना बनाया, जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे या तेज रफ्तार से सड़कों पर गाड़ी दौड़ा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, महज पांच घंटे के भीतर 62 वाहन शराब पीकर चलाने के आरोप में सीज किए गए। इनमें से ज़्यदातर वाहन चालक नए साल का जश्न मनाकर मसूरी से लौट रहे थे या मसूरी की ओर जा रहे थे। इसके साथ ही, देहरादून के आसपास के इलाकों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी रही और कई स्थानों पर कार्रवाई की गई।
2026 का पहला मुकदमा रायवाला थाने में दर्ज
इसी कड़ी में, राजधानी देहरादून जिले में साल 2026 का पहला मुकदमा रायवाला थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे के बाद पुलिस ने देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसएसपी देहरादून का बयान, चेकिंग आगे भी जारी
इसके आलावा, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि देर रात तक चले चेकिंग अभियान के अंतिम आंकड़े अभी संकलित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने ये भी स्पष्ट किया कि पुलिस का चेकिंग अभियान आज भी जारी रहेगा।




